बिना E-KYC के नहीं मिलेगी PMKISAN योजना की 10वीं किश्तप्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 10 वीं किश्त 15 दिसंबर तक जारी होगी. अगर आपको इस किश्त का इंतज़ार है तो आपको तुरंत अपनी e-KYC पूर्ण करनी होगी. यदि आप ने अपनी e-KYC नहीं की तो आपकी किश्त लटक सकती है. सरकारने इस योजना में कुछ बदलाव किये हैं जिसके अंतर्गत अभी e-KYC आधार को किया जाना अनिवार्य किया गया है. कैसे करें e-KYC ? e-KYC की प्रक्रियाe-KYC पूर्ण करने के लिए दो विकल्प है. पहला आप अपने नज़दीकी सी इस सी सेंटर में जा कर अपनी e-KYC को पूर्ण करवा सकते है . दूसरा आप घर बैठे इसे अपने कंप्यूटर, लैपटॉप अथवा मोबाइल से पूर्ण कर सकते हैं . e-KYC पूर्ण करने के लिए ये कीजिये 1. सब से पहले https://pmkisan.gov.in 2. दाहनी तरफ आपको कुछ टैब्स दिखाई देंगे. उन टैब्स में से एक टैब e-KYC वाला होगा . उस टैब पर क्लिक करें 3. अब पेज खुलने के बाद उसमे अपना आधार नंबर डालें और नीचे दिया गया कोड भर कर सर्च करें 4. उसके बाद वाली स्क्रीन में आप अपना मोबाइल नंबर जो कि आपके आधार कार्ड के साथ जुड़ा हुआ है, वो भरें
5. अपने मोबाइल में आने वाला ओटीपी स्क्रीन में भरें 6. अगर सब कुछ ठीक रहा तो आपकी e-KYC पूर्ण हो जाएगी नहीं तो स्क्रीन पे इनवैलिड लिखा आ जायेगा GO TO: https://amzn.to/3Fbckbz
0 Comments
|
AuthorSatwant® Agro Engineers is one of the leading companies operating in areas of agri-machinery. ArchivesCategories |